पड़ोसी देश में राजनीतिक समस्याओं के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को 23 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि पड़ोसी देश में कुछ राजनीतिक समस्या के कारण बांग्लादेश से भारत के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। यही कारण है कि कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस 23 जुलाई तक बंद है।
उन्होंने कहा कि 22 और 23 जुलाई को जो भी यात्री टिकट लेने के बाद भी यात्रा नहीं कर पाए, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। जिस काउंटर से टिकट लिया गया था, वहीं से रिफंड जारी करने की व्यवस्था की गई है।
मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) को जोड़ने वाली रेल सेवा है। इसे 2008 को लॉन्च किया गया था, मैत्री एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलती है। इस ट्रेन से 393 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करने में 8 घंटे और 55 मिनट लगते हैं। यह ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती का प्रतीक है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS