पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी, इन तीन राज्यों के किसानों को सबसे पहले मिला फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को केंद्र सरकार ने फिलहाल तीन राज्यों में जारी कर दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 21वीं किस्त उन राज्यों को पहले जारी की है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को केंद्र सरकार ने फिलहाल तीन राज्यों में जारी कर दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 21वीं किस्त उन राज्यों को पहले जारी की है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
PM Modi Odisha Visit

आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को केंद्र सरकार ने फिलहाल तीन राज्यों में जारी कर दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 21वीं किस्त उन राज्यों को पहले जारी की है, जो बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त हैं. 

Advertisment

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में प्रकृति का तांडव

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पिछले कुछ समय के दौरान बाढ़ और भूस्खलन ने काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों की फसलें भी प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर नष्ट हो गई हैं. कई लोगों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ा. किसान और आम जनता बाढ़ और भूस्खलन से त्रस्त हैं. इसीलिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करते समय इन तीन राज्यों को प्राथमिकता दी है.

3 राज्यों के 27 लाख किसान हुए लाभान्वित

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 27 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है. इन किसानों के बैंक खातों में सीधे 540 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. जिन 27 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला है, उनमें 10 फीसदी यानी कि 2.7 लाख महिला किसान हैं. कृषि मंत्री ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साझा की.

कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इस योजना में जो 2 हजार रुपए की धनराशि किसानों को उपलब्ध करवा रही है, उससे वे खेती के लिए बीज, खाद आदि खरीदने के साथ-साथ घर के लिए जरूरी सामान भी खरीद सकते हैं. सरकार प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कठिन समय हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहती है और सहायता उपलब्ध कराती है. ये योजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी और लाभान्वित होने वाले 3 राज्यों को तब से अब तक 13,626 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. प्राकृतिक आपदा से हुए जान-माल के नुकसान को देखते हुए ही सरकार ने इन तीन राज्यों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है, लेकिन बाकी राज्यों को कब तक यह किस्त दी जाएगी, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

NATURAL CALAMITY how to check status of pm kisan samman nidhi how to get pm kisan samman nidhi PM Kisan Samman Nidhi
Advertisment