Advertisment

महाशिवरात्रि को लेकर पटना तैयार, शहर में निकाली जाएगी 27 झाकियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि को लेकर पटना तैयार, शहर में निकाली जाएगी 27 झाकियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author-image
IANS
New Update
20patna20decked20up20for20mahahivratri20ecurity20beefed20up20

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में भगवान महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर बिहार की राजधानी सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस वर्ष शोभायात्रा में 27 पूजा समितियां झाकियां निकालेगी।

झाकियों में पूरा शिवलोक नजर आएगा तो दिव्य काशी, भव्य काशी और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी झाकियों के जरिए जीवंत होगा। पूजा समितियों द्वारा निकाली गई झाकियां पटना के खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेंगी।

दीघा क्षेत्र के विधायक और श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष भव्य आयोजन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में मुख्य मंच के अलावा दो और मंच तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर भजन संध्या, शिवतांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जाएगी।

आयोजन को देखते हुए पटना में 74 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को तैनाती की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment