Advertisment

कांवड़ियों के आगमन के साथ हरिद्वार में रविवार से हुई कांवड़ पट्टी की शुरुआत

कांवड़ियों के आगमन के साथ हरिद्वार में रविवार से हुई कांवड़ पट्टी की शुरुआत

author-image
IANS
New Update
--20240721184229

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

धार्मिक नगरी हरिद्वार में प्रशासन ने श्रावण में कांवड़ यात्रा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। श्रावण के पहले सोमवार से पूर्व ही यहां पर कांवड़ियों की काफी भीड़ देखी गई, जिसके लिए कांवड़ पट्टी की शुरुआत हुई है।

हरिद्वार में लगातार कांवड़ियों के आगमन से यहां की पुलिस एक्शन मोड में है। जिले में बढ़ रहे ट्रैफिक लोड के चलते, खुद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, हमारी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। रविवार से सभी कांवड़ पट्टी चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जाम की स्थिति से बचने के लिए हैवी ट्रैफिक को रोक-रोक कर चलाया जाएगा।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया, कल श्रावण का पहला सोमवार हैं और इस दिन से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होनी है। लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है।

उन्होंने आगे कहा, इस समय हाइवे पर और कई सड़कों पर ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसको देखते हुए आज से ही कावड़ पट्टी को शुरू कर दिया गया है, और कांवड़ियों को कांवड़ पट्टी पर चलने के लिए बोला जा रहा है। हमारे जितने भी अधिकारी हैं, उनको कांवड़ पट्टी सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है।

बता दें, 22 जुलाई से श्रावण की शुरुआत हो रही है। श्रावण में यूपी के कई धार्मिक शहरों में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ चुकी है और जिला स्तर पर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment