नोएडा : दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का फल विक्रेताओं ने किया स्वागत

नोएडा : दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का फल विक्रेताओं ने किया स्वागत

नोएडा : दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का फल विक्रेताओं ने किया स्वागत

author-image
IANS
New Update
--20240719183443

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए बड़ा फैसला लिया है। उसने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपनी पहचान लिखनी होगी। इस आदेश का नोएडा के फल विक्रेताओं ने स्वागत किया है।

Advertisment

एक फल विक्रेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला सही है। यह फैसला लेकर सीएम योगी ने अच्छा काम किया है। एक अन्य विक्रेता ने कहा कि सरकार अगर दुकानों पर नाम लिखवाएगी तो लिख देंगे। सभी फल विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर नाम लिखना चाहिए।

सरकार ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपनी पहचान लिखनी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सकें कि वे किसकी दुकान से सामान खरीद रहे हैं।

बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए खानपान के मामले में काफी परहेज करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने यह कदम उठाया है। पहले कुछ ही जिलों के लिए इस तरह के फैसले लिए गए थे। अब यह आदेश पूरे राज्य में लागू होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment