उत्तराखंड जीडीपी की तर्ज पर जीईपी इंडेक्स जारी करेगा : सीएम धामी

उत्तराखंड जीडीपी की तर्ज पर जीईपी इंडेक्स जारी करेगा : सीएम धामी

उत्तराखंड जीडीपी की तर्ज पर जीईपी इंडेक्स जारी करेगा : सीएम धामी

author-image
IANS
New Update
--20240719175409

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक (जीईपी इंडेक्स) का शुभारंभ किया।

Advertisment

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है, जो जीडीपी की तर्ज पर जीईपी इंडेक्स जारी करेगा। हर वर्ष उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था के साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाया जाएगा। इस सूचकांक से पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि जीईपी इंडेक्स के जरिए सरकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रति किए जा रहे कार्यों की जानकारी मिलेगी। भविष्य में सरकार जीईपी सूचकांक के आधार पर योजनाएं तैयार करेगी। निश्चित रूप से इस इंडेक्स के आकलन से पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। यह इंडेक्स भविष्य में राज्यहित में पॉलिसी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि जीईपी सूचकांक यह निर्धारित करेगा कि राज्य में विकासपरक योजनाओं के साथ-साथ पानी, मिट्टी, जंगल और हवा में क्या बदलाव आए हैं। जीईपी सूचकांक के आधार पर हम पर्यावरण के प्रति अनुकूलता और विकासपरक योजनाओं से होने वाले बदलाव का आकलन कर सकारात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment