Advertisment

सिर तन से जुदा का नारा लगाने वाला गौहर चिश्ती जेल से रिहा

सिर तन से जुदा का नारा लगाने वाला गौहर चिश्ती जेल से रिहा

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सिर तन से जुदा का भड़काऊ नारा लगाने वाला गौहर चिश्ती जेल से रिहा हो गया है। चिश्ती के साथ 6 अन्य को भी अदालत ने बरी कर दिया था।

मंगलवार 16 जुलाई को कोर्ट का आदेश आया और गुरुवार 18 जुलाई को रिहाई हुई। चिश्ती अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद था।

रिहाई को गौहर चिश्ती ने न्याय की जीत करार दिया। अदालत को धन्यवाद देते हुए कहा, जो मुझे न्यायालय से उम्मीद थी न्याय की, वो न्याय मुझे मिला और इस तरीके के फैसले अगर होते रहे तो तमाम नागरिकों का न्यायपालिका का भरोसा कायम रहेगा ।

गौहर ने खुद को झूठे तरीके से गिरफ्तार किए जाने का आरोप भी लगाया। कहा कि जिस तरीके से मुझ पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया था और न्यायालय ने मुझे बरी किया इसके लिए मैं न्यायालय का शुक्रिया अदा करता हूं और सद्भावना का पैगाम देते हुए कहना चाहूंगा कि हिंदुस्तान के सभी लोग मिलजुल कर रहें। जो पैगाम गरीब नवाज की बारगाह से जाता है वह पैगाम आगे भी जाता रहे।

चिश्ती ने अमन का संदेश दिया। कहा, सभी लोग मिलजुल कर रहें। कुछ जो नापाक ताकतें हिंदुस्तान की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है उनसे बचकर रहें । वह हर धर्म और वर्ग में मिलेंगे कोई भी बात को मिर्च मसाला लगाकर न कहे जो सत्य है वही कहें। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता और आज जो न्याय की जीत हुई है, सत्य की जीत हुई है, इसका मैं दिल से शुक्र गुजार हूं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment