Advertisment

मानसून के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाएं : मुख्यमंत्री धामी

मानसून के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाएं : मुख्यमंत्री धामी

author-image
IANS
New Update
--20240718162407

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मानसून के बाद एक माह में प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। मानसून अवधि के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षात्मक रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सबंधी सभी सुविधाएं बेहतर रखने और घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाएं। पर्यटन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए रिक्त स्थानों को चिंहित कर पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन सरकारी गेस्ट हाउस की स्थिति सही नहीं है, उनका सही तरीके से मेंटेनेंस कराया जाए। अतिथि गृह में ठहरने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। साथ ही जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में किसी तरह की जीएसटी चोरी ना हो, जरूरत पड़ने पर इसके लिए अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीकरण के लिए व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को जागरूक किया जाए। डिजिटल पेंमेट को बढ़ावा देने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, एडीजीपी एपी. अंशुमन एवं आईजी कृष्ण कुमार वीके. उपस्थित थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment