Advertisment

अजमेर कोर्ट परिसर में वकील की जेब में रखा मोबाइल फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

अजमेर कोर्ट परिसर में वकील की जेब में रखा मोबाइल फटने से बचा, बड़ा हादसा टला

author-image
IANS
New Update
--20240717144543

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में एक एडवोकेट के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। वकील की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। जेब से बाहर निकालते ही मोबाइल से धुंआ निकलने लगा।

एडवोकेट विक्रम मल्होत्रा ने अपने मोबाइल फोन की कीमत बताई। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले साढ़े छब्बीस हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। बुधवार को अचानक से उनके मोबाइल में हीटिंग की समस्या आने लगी। फिर मोबाइल में आग लग गई और मोबाइल जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि पहले से ही मोबाइल से एक अलग तरह की आवाज आ रही थी। और मोबाइल गर्म हो रहा था। लेकिन आज अचानक मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और उसमें आग लग गई।

उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ मोबाइल को जेब से निकाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment