Advertisment

चाचा ने रंजिशन ली दस महीने के भतीजे की जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चाचा ने रंजिशन ली दस महीने के भतीजे की जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author-image
IANS
New Update
--20240716211056

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हरियाणा में करनाल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां बरसत गांव में चाचा ने अपने दस महीने के भतीजे की गर्दन पर डंडा मार कर हत्या कर दी। मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।

कहा जा रहा है कि चाचा और बच्चे की मां की आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी, उसी दौरान दस महीने का वो मासूम बच्चा भी वहीं था। विवाद बढ़ते देख चाचा अपना आपा खो बैठा और 10 महीने के भतीजे पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसी दौरान बच्चे की मां ने शोर मचाना शुरू किया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतक के मामा ने आरोप लगाया कि पहले से ही घर में झगड़े होते रहे हैं। इसकी वजह से मेरी बहन पूजा अलग किराये के मकान में रह रही थी। मंगलवार दोपहर पूजा का देवर दीपक घर में घुस गया और झगड़ा करने लगा। वह दीपक के भाई काजल के साथ मारपीट करना चाहता था, लेकिन काजल ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद वह पूजा के कमरे में जा घुसा।

वहां उसने डंडे से पूजा पर वार करना शुरू कर दिया। बच्चा बेड पर था। वह पूजा को डंडा मार रहा था, लेकिन डंडा 10 माह के राघव की गर्दन पर जा लगा। इससे वह बेसुध हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस अधिकारी जंगशेर सिंह का कहना है कि बच्चे की मां का परिवार से झगड़ा चल रहा था। उसके देवर ने उसके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेड पर पड़े बच्चे के गर्दन पर डंडा जा लगा। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां ने दहेज का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment