Advertisment

ठाणे जिले में महिला सब्जी विक्रेता ने बेटे को पढ़ाकर बनाया सीए, बेटा मां से गले लगा तो छलके खुशी के आंसू

ठाणे जिले में महिला सब्जी विक्रेता ने बेटे को पढ़ाकर बनाया सीए, बेटा मां से गले लगा तो छलके खुशी के आंसू

author-image
IANS
New Update
--20240716152846

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में महिला सब्जी विक्रेता का बेटा सीए बन गया है। महिला सब्जी विक्रेता का नाम नीरा ठोंबरे हैं और उनके बेटे का नाम योगेश ठोंबरे है। योगेश ने अपनी मां की मेहनत को सार्थक कर दिखाया है। दृढ़ निश्चय, मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के दम पर योगेश सीए बन गया है।

नीरा ठोंबरे डोंबिवली के पास खोनी गांव में रहती हैं, उनका बेटा योगेश भी साथ में रहता है। नीरा डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करती हैं। वह 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं। जब उन्होंने सब्जी बेचने की शुरुआत की, तब उनके पास पैसे भी नहीं थे। उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर सब्जी बेचने का व्यवसाय शुरू किया था।

नीरा के पति की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। घर की स्थिति विकट होने पर भी नीरा ने अपने परिवार और घर की देखभाल करते हुए अकेले ही सब्जी का व्यवसाय किया और बेटे को भी पढ़ाया-लिखाया।

योगेश ने भी मां की कड़ी मेहनत से प्रेरणा ली और मन लगाकर पढ़ाई की। आखिरकार वह सीए परीक्षा को पास करने में सफल हो गया। योगेश के सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद योगेश और उनकी मां को बधाइयों का तांता लग गया है। योगेश को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है तो उनकी मां को उनकी सब्जी बेचने वाली जगह आकर लोग बधाईयां दे रहे हैं।

इस संबंध में महाराष्ट्र के मंत्री रवींद्र चव्हाण ने एक वीडियो भी पोस्ट किया और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। योगेश ने सोमवार को सीए बनने के बाद पहले तोहफे के तौर पर अपनी मां को साड़ी गिफ्ट की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment