थाईवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री से संबंधित हालिया रुझानों के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अपनी बातें रखी।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने थाईवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री के मुख्य ठेकेदारों और उनके वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ-साथ उन सैन्य उद्योग उद्यमों के खिलाफ कानून के अनुसार जवाबी कदम उठाए हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में थाईवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री में भाग लिया है और थाईवान-अमेरिका रक्षा उद्योग मंच में भाग लेने के लिए थाईवान गए हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 12 जुलाई को जारी सूचना के अनुसार चीन ने थाईवान को हथियारों की बिक्री में शामिल छह अमेरिकी सैन्य-औद्योगिक कंपनियों और पांच वरिष्ठ प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेष रूप से 17 अगस्त विज्ञप्ति का गंभीर उल्लंघन करती है, जो चीन के आंतरिक मामलों में गंभीरता से हस्तक्षेप करती है और चीन की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS