Advertisment

नासिक के अंजनेरी झरने में फंसे पर्यटकों को वन विभाग की टीम ने बचाया

नासिक के अंजनेरी झरने में फंसे पर्यटकों को वन विभाग की टीम ने बचाया

author-image
IANS
New Update
--20240715110836

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच कुछ पर्यटक नासिक के अंजनेरी गए थे। पर्यटक अंजनेरी झरने में बारिश का लुत्फ उठा रहे थे। अचानक भारी बारिश होने से सभी पर्यटक झरने में फंस गए।

जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी पर्यटकों को करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया।

भारी बारिश के बीच झरने में फंसे पर्यटकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों को वीडियो में मानव श्रृंखला बनाकर पर्यटकों को रेस्क्यू करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, सभी पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह घटना रविवार दोपहर की है।

बता दें कि देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। जिस वजह से नदियां उफान पर हैं और कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार और मंगलवार को को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कई हिस्सों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार यानी आज कर्नाटक के कई हिस्सों और केरल में भारी बारिश की संभावना है। आने वाले चार पांच दिनों के दौरान मध्य भारत में मानसून सक्रिय रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने मंगलवार तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment