असम के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हिमंत बिश्व सरमा ने 14 जुलाई को नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा रविवार को कोइनाधोरा के राज्य अतिथि गृह में नागालैंड के मुख्यमंत्री से मिले। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने एकाउंट पर शेयर की।
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के पारस्परिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में नागालैंड के एक सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग प्रकिया पूरी हुई थी। 4 जून को सामने आए नतीजों में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर को जीत मिली थी।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS