Advertisment

दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में हल्की बारिश में ही सड़कों पर जमा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में हल्की बारिश में ही सड़कों पर जमा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

author-image
IANS
New Update
--20240713212732

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है। यहां हलकी बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 178 में बारिश की पानी की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुगंधा विधूड़ी है। वहीं इस विधानसभा से आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं।

क्षेत्र के एक निवासी ने आईएएनएस को बताया कि, इलाके में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़कें टूटी हुई हैं। यहां पर आवारा पशु भी एक बड़ी समस्या बन गए हैं। आवारा गायें सड़कों पर घूमती रहती हैं। कोई देखने वाला नहीं है। इलाके में कोई गौशाला भी नहीं है।

आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कभी-कभी ये पशु राहगीरों पर हमला भी कर देते हैं। बच्चे डरे रहते हैं और घरों से बाहर नहीं निकलते।

-

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment