Advertisment

देश और मकाओ के प्रति प्रेम के विषय पर वीडियो स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू

देश और मकाओ के प्रति प्रेम के विषय पर वीडियो स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू

author-image
IANS
New Update
--20240712190358

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के एशिया प्रशांत स्टेशन और मकाओ पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के बीच सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह शुक्रवार को चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में आयोजित हुआ।

इस मौके पर सीएमजी के उप महानिदेशक वांग श्याओचन और मकाओ के सामाजिक व सांस्कृतिक विभाग के प्रमुख ओयांग यू ने मकाओ के युवाओं में देश और मकाओ के प्रति प्रेम के विषय पर वीडियो स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया।

समारोह में सीएमजी के उप महानिदेशक वांग श्याओचन ने कहा कि मकाओ एक देश, दो व्यवस्थाओं की नीति लागू करने की आदर्श मिसाल है। सीएमजी ने मकाओ की सरकार और विभिन्न जगतों के साथ सहयोग मजबूत कर मकाओ की कहानी सुनाने और मकाओ का आकर्षण दिखाने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की, जिससे मकाओ के विकास की सहायता की गई।

उन्होंने कहा कि इस साल नये चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है और चीन में मकाओ की वापसी की 25वीं वर्षगांठ भी है। सीएमजी ने मकाओ के संबंधित विभागों के साथ वीडियो स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया। इसका उद्देश्य देशी-विदेशी दर्शकों को नये युग में मकाओ के विकास की संभावना दिखाना है। सीएमजी मकाओ की समृद्धि और विकास में नयी उम्मीद जगाने के लिए मकाओ के विभिन्न जगतों के साथ समान प्रयास करना चाहता है।

वहीं, मकाओ के सामाजिक व सांस्कृतिक विभाग के प्रमुख ओयांग यू ने कहा कि युवा देश के भावी उत्तराधिकारी हैं। मकाओ की सरकार युवाओं के विकास पर बड़ा ध्यान देती है। वर्तमान वीडियो स्क्रीनिंग कार्यक्रम के जरिये चीन में वापसी के बाद पिछले 25 सालों में मकाओ में मिली व्यापक उपलब्धियां दिखायी जाएंगी।

समारोह में सीएमजी के एशिया प्रशांत स्टेशन और मकाओ पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के बीच सहयोग ज्ञापन भी संपन्न किया गया। इसके तहत दोनों पक्ष अंतर्राष्ट्रीय संचार प्रतिभाओं को विकसित करने और ऑडियो व वीडियो के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करने में सहयोग करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment