Advertisment

बिहार : अवैध संबंध में युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार : अवैध संबंध में युवक की गोली मारकर हत्या

author-image
IANS
New Update
--20240712132105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस प्रथम दृष्टया इसे अवैध संबंध में हत्या का मामला बता रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दोघरा गांव के रहने वाले रामाधार यादव के पुत्र अंजित कुमार (32) की गांव में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है मृतक सुबह खेत की ओर चारा काटने गया था तभी बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गयी।

दानापुर (दो) के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने घटना के संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया कि अंजित कुमार की हत्या का आरोप गांव के ही जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार और अन्य पर लगाया गया है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मृतक आरोपियों की बहन के साथ गलत काम करते पकड़ा गया था। आशंका है कि इसी के बदले की कार्रवाई के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया।

पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है तथा सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment