Advertisment

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र को हिरासत में लिया

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र को हिरासत में लिया

author-image
IANS
New Update
--20240712120145

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को हिरासत में लिया। पूर्व मंत्री पर कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में कथित अनियमितताओं को लेकर आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक बी. नागेंद्र को पूछताछ के लिए उनके आवास से ईडी दफ्तर लाया गया है। बी. नागेंद्र के पास अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, लेकिन घोटाले के आरोप लगने के बाद उन्होंने 6 जून को इस्तीफा दे दिया था।

ईडी महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में घोटाले की जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी।

जब उन्हें घर से ईडी दफ्तर ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे मेरे घर से लाया जा रहा है। मुझे कुछ नहीं पता है।

गौरतलब है कि इस मामले में ईडी की टीम ने बीते दो दिन में कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में पूर्व मंत्री नागेंद्र और सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दल के परिसर भी शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में करीब 20 जगहों पर जांच की। इस निगम से जुड़ा अवैध धन ट्रांसफर का मामला तब सामने आया था जब इसके लेखा अधीक्षक चंद्रशेखरन पी. ने 26 मई को आत्महत्या कर ली थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment