Advertisment

अमरवाड़ा में उप चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तीन कंपनियों सहित पुलिस बल तैनात

अमरवाड़ा में उप चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तीन कंपनियों सहित पुलिस बल तैनात

author-image
IANS
New Update
--20240709203905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन कंपनियाें के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया है किे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (अजजा) में उप-चुनाव के लिये 10 जुलाई को मतदान होगा। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरुष, एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं।

कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित) केंद्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 1485 मतदान कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है। कुल 10 मतदान केंद्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं। 53 मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान कराने के लिये मतदान दल सभी मतदान केंद्रों में पहुंच गये हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जाएं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment