यूपी के मऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला है। इसी के अंतर्गत सपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर भी बुलडोजर चल गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है। इसको लेकर यह बताया गया कि इस जमीन को इसलिए खाली कराया गया क्योंकि यहां पर सौंदर्यीकरण का काम होना है।
दरअसल, कई सालों से यहां पर लोग घर बनाकर रह रहे थे। वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान का शोरूम भी था। यहां पर सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। ऐसे में यहां अवैध रूप से बने 95 मकानों और दुकानों पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के जद में सपा नेता हाजी इरफान का शोरूम भी आ गया और इस पर भी बाबा का बुलडोजर चला। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी कर रहे थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधा रोड का है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS