भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस के नेता रहेंगे, कांग्रेस और नीचे जाएगी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से मुलाकात की। हालांकि, उनके इस मुलाकात को लेकर रेलवे ने कहा कि जिन लोको पायलट से राहुल गांधी मिले, वह यहां के थे ही नहीं। रेलवे के इस बयान के बाद भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में मैंने काफी सुना है, लेकिन लोकसभा सांसद के रूप में मैंने 90 मिनट उनके भाषण को सुना। उनके भाषण का एक पैराग्राफ भी नहीं बोला जा सकता है। उन्होंने सदन का समय खराब किया। उसके बाद जब प्रधानमंत्री मोदी का अभिभाषण हो रहा था, तब वह नौटंकी कर रहे थे। वह सीट से उठते थे, दरवाजे से बाहर जाते थे। मुझे लगता है की उनका माइंडसेट ठीक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोको पायलट से मुलाकात की, लेकिन रेलवे इस बात से इनकार कर रहा है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले वह मैकेनिक के पास गए थे। उनको अभी ज्ञान की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्कुल सही कहा है कि इस बालक बुद्धि को सद्बुद्धि मिलनी चाहिए। जब तक राहुल गांधी कांग्रेस के नेता रहेंगे कांग्रेस का ग्राफ और नीचे जाएगा। राहुल गांधी की हरकत को देखकर मैं सोचता हूं कि बाकी संसद कैसे झेलते होंगे, भगवान ही मालिक हैं।
सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी ने भाजपा के इशारे पर बयान दिया, इसके बाद सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी न तो भाजपा के प्राथमिक सदस्य है और न ही उनका भाजपा से कोई लेना देना है। सुनीता केजरीवाल अपने बयान से अदालत पर सवाल उठा रही हैं।
मगुंटा रेड्डी ने उनको पूछना चाहिए कि आपने अरविंद केजरीवाल का नाम क्यों लिया है। हर चीज में भाजपा को जोड़ना गलत है, हर चीज में ये कहते हैं कि भाजपा ऐसा कर रही है। जिन्होंने शराब घोटाला किया, वो जेल में हैं, मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सुनीता केजरीवाल को अभी थोड़ा सा ज्ञान लेना चाहिए। ईडी अपना काम कर रही है, ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ सबूत है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS