Advertisment

उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भ्रष्ट अधिकारी बना रहे योजनाएं : उमंग सिंघार

उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भ्रष्ट अधिकारी बना रहे योजनाएं : उमंग सिंघार

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पेपर लीक मामले से निपटने को लेकर बनाए जा रहे कानून पर अब सियासत गर्म हो चुकी है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया दी।

उमंग सिंघार ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाओं और नए कानून बनाने वाले कौन हैं? वही, जो वल्लभ भवन में बैठे हैं। जहां से गंगा बहती है, आपको वहां से पानी साफ करना होगा।

अमरवाड़ा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तीन दिन से क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ भी दौरे पर रहेंगे। उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है।

मध्य प्रदेश में देर रात हुए प्रशासनिक फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रांसफर का अधिकार सरकार को है, लेकिन जो भ्रष्टाचारी अधिकारी हैं क्या उन्हें सरकार के आसपास रहना चाहिए, यह बड़ा सवाल है।

टोल वसूली को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार के दौरान टोल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, वह अभी तक बंद नहीं किया गया। यह गुजरात का नहीं, पूरे देश का मॉडल है, जो गाड़ी से अवैध वसूली करना चाहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment