अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिरने की खबर निकली झूठी

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिरने की खबर निकली झूठी

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिरने की खबर निकली झूठी

author-image
IANS
New Update
--20240623165746

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सोशल मीडिया पर फेक वीडियो व तस्वीरें वायरल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। आए दिन शरारती तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। अब अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम की चारदीवारी गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की तहकीकात करने पर इसमें कोई सच्चाई सामने नहीं आई। वीडियो फेक निकला।

Advertisment

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दीवार गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि बारिश के चलते अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम की दीवार ढह गई। इस दीवार को 240 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए रेलवे स्टेशन का हिस्सा बताया जा रहा है। लगभग छह माह पहले इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेेेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान क्या उन्हें यह भ्रष्टाचार नहीं दिखाई पड़ा।

लेकिन मामले की तहकीकात करने पर वीडियो में किया गया दावा झूूठा साबित हुआ। वीडिया में जिस दीवार को दिखाया गया है, वो अयोध्या के पुराने रेलवे स्टेशन की है। किसी शख्स द्वारा अपनी निजी जमीन पर की जा रही खुदाई और जल जमाव के कारण दीवार गिर पड़ी है। इस प्रकार वीडियाेे में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की चारदीवारी गिरने का दावा गलत साबित हुआ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment