झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे। जहां उन्होंने बुरुडीह डैम में बनने जा रहे वन श्री इको कॉटेज स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वन संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया और पेड़ को राखी भी बांधी।
उन्होंने कहा कि जंगल की गोद में बसे बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अलग से फंड भी मुहैया कराया जाएगा। डैम के संपूर्ण विकास और सुंदरीकरण के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इसे देखने के लिए देशभर से पर्यटक आएंगे। पर्यटन स्थल होने से राज्य में रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।
सीएम ने बुरुडीह डैम के निरीक्षण के दौरान टूरिज्म विभाग के निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि डैम में जो भी लीकेज हैं, उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि आसपास के किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके।
बता दें कि श्री इको कॉटेज के तहत 1.94 एकड़ भूमि में निर्माण होना है, जहां 17 कॉटेज बनाए जाएंगे। पार्किंग स्थल, वॉकिंग ट्रैक, गार्डन, रेस्टोरेंट और पार्क समेत कुल 64 करोड़ की लागत से तीन भागों में निर्माण प्रस्तावित है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS