भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप एक मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह आज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव खेल रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की टीम में करीम जन्नत की जगह हजरतउल्लाह जजई खेल रहे हैं।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
अफ़ग़ानिस्तान : राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, हजरतउल्लाह जजई, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS