Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ सोपोर का छात्र भी करेगा योग, जताई खुशी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ सोपोर का छात्र भी करेगा योग, जताई खुशी

author-image
IANS
New Update
--20240620162706

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सोपोरे का छात्र फैजान बशीर भी भाग लेगा। छात्र फैजान बशीर गवर्नमेंट हरदुशिवा हाई स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। फैजान बशीर ने पीएम मोदी के साथ योग कार्यक्रम में भाग लेने पर खुशी जाहिर की है।

फैजान बशीर ने खुशी जताते हुए कहा कि शुक्रवार को मुझे श्रीनगर जाना है, जहां मैं पीएम मोदी के साथ योग करूंगा। इसके लिए मैं पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी के साथ योग कार्यक्रम में भेज रहे हैं।

इस दौरान फैजान बशीर ने मीडिया के सामने योग के अलग-अलग त्रिकोणासन, धनुरासन, सर्वांगासन समेत कई आसन करके भी दिखाए।

योग दिवस की शुरुआत भारत ने ही की थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की। पीएम मोदी ने सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को कई देशों ने अपना समर्थन दिया और बाद में 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

साल 2015 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस पर भारत के साथ-साथ विश्वभर के तमाम देशों के लोग एक साथ मिलकर योग करते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment