Advertisment

गुलामी का नया चेहरा नाना पटोले, पैर धुलवाना निर्लज्ज घटना : चंद्रशेखर बावनकुले

गुलामी का नया चेहरा नाना पटोले, पैर धुलवाना निर्लज्ज घटना : चंद्रशेखर बावनकुले

author-image
IANS
New Update
--20240619114447

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पार्टी कार्यकर्ता से पैर धुलवाने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नाना पटोले पर जमकर निशाना साधा है।

मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए बावनकुले ने कहा कि ये बहुत निर्लज्ज घटना है, उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। अंग्रेज के जमाने में ऐसे लोग रहते थे, गुलामगिरी की भाषा थी। गुलामी का एक बार फिर नया चेहरा नाना पटोले हैं। इनकी ओर से ब्रिटिश शासन लाने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र की जो परंपरा रही है, उसके मुताबिक उनका ये कृत्य गलत है।

दरअसल, पटोले अकोला जिले के वडगांव में पार्टी समर्थक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान पटोले ने संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा का भी दौरा किया, जहां बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। वह अन्य लोगों के साथ कीचड़ भरे मैदान से होकर पालकी यात्रा तक गए। इस दौरान पटोले के पैर कीचड़ से सने हुए थे और उन्होंने साफ करने के लिए पानी मंगवाया। जिसके बाद विजय गुरव नाम के एक कार्यकर्ता ने पटोले के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोए।

पैर धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाना पटोले की ओर से सफाई भी पेश की गई। उन्होंने कहा कि इसमें स्पष्टीकरण की बात नहीं है। मैं संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा में गया था। जब वहां से वापस आने लगा तो बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। जिसके बाद एक कार्यकर्ता ने मेरे पैर पर पानी गिराया और मैंने खुद अपने हाथों से अपने पैरों को धोया। अब उसको अलग ढंग से दिखाया जा रहा है।

दिल्ली में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। हम लोग जनता के लिए धन्यवाद यात्रा निकलने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में जो कमियां रह गई हैं, उनको समय रहते दुरुस्त किया जाएगा। हमारा फोकस विधानसभा चुनाव को पूरी तैयारी के साथ लड़ना है। हमारी कोशिश केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। महायुति गठबंधन मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा और बड़ी जीत दर्ज करेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment