झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने आदिवासियों के धर्मस्थल लुगुबुरू एवं मरांगबुरू, रामगढ़ जिले के रजरप्पा में स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर और रांची स्थित पहाड़ी मंदिर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।
झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि जो भी पर्यटक झारखंड आएं, वे यहां से एक बेहतरीन अनुभव लेकर वापस जाएं।
सीएम ने कहा कि देश और दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड की अलग पहचान बन सके, इसके लिए विभाग विकास योजनाओं का डीपीआर तैयार करे। ऐसी योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। बोकारो जिले का लुगुबुरु और गिरिडीह जिले का मरांगबुरु देशभर के आदिवासियों की आस्था का स्थल है। यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
उन्होंने रांची पहाड़ी मंदिर परिसर में रोप-वे बनाने की योजना पर अफसरों से जानकारी मांगी और निर्देशित किया कि इसके लिए फिजिबिलिटी वेरिफिकेशन कर आगे का कार्य शुरू करें। इसी तरह रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ में पर्यटकों के लिए सुविधाओं में विस्तार की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को रांची के हुंडरू फॉल के पास स्थित संरचनाओं के रिनोवेशन और गेस्ट हाउस निर्माण के कार्य में तेजी लाने और कोल्हान की सेरेंगदाघाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ब्लूप्रिंट बनाने का भी निर्देश दिया। युवा कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम को बताया गया कि राज्य में अभी तक 27,248 सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा चुका है। इनमें से 11,000 से अधिक क्लबों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन तथा निबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची स्थित खेलगांव का मेंटेनेंस हर हाल में सुनिश्चित की जाए। आदित्यपुर-1, फुटबॉल मैदान, रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान तथा आदित्यपुर-2, प्रगति मैदान के निर्माण कार्य तेज करने के लिए भी सीएम ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पर्यटन निदेशक अंजलि यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS