मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार कमलेश शाह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है। यहां से भाजपा ने कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा उम्मीदवार का मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नामांकन-पत्र दाखिल कराया। इस मौके पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू एवं मोनिका शाह बट्टी भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। अब अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जिस तरह इंद्र देवता बारिश कर रहे हैं, उसी तरह अमरवाड़ा की जनता भी भाजपा पर वोटों की बारिश करेगी। छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी की जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में इतिहास बना है। अमरवाड़ा विधानसभा में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश शाह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। अब इस क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है। वहीं, अभी तक कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS