Advertisment

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा : दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, घायलों का भी जाना हाल

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा : दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, घायलों का भी जाना हाल

author-image
IANS
New Update
--20240617165406

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रेल मंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही अपने काफिले के साथ रूक गए थे। इसके बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने आगे एक बाइक सवार के साथ बैठकर दुर्घटनास्थल तक का सफर पूरा किया।

रेलवे के अधिकारियों के साथ रेल मंत्री ने मौके पर दुर्घटना की जानकारी ली। इसके अलावा दुर्घटना के घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।

बता दें कि एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ।

टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेलवे ने पैसेंजर्स को आगे के लिए रवाना कर दिया था। रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए राहत सामग्री और खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया।

जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस दैनिक ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में आता है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। इस लाइन पर दुर्घटना से कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था, एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment