Advertisment

पश्चिम बंगाल में रेल हादसे के लिए भारत सरकार जिम्मेदार : राबड़ी देवी

पश्चिम बंगाल में रेल हादसे के लिए भारत सरकार जिम्मेदार : राबड़ी देवी

author-image
IANS
New Update
--20240617152542

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है, इसलिए ममता बनर्जी समझेंगी। वहीं, राबड़ी देवी ने हादसे के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि हमारा लॉ एंड आर्डर ठीक है। क्या ठीक है, यह तो दिख ही रहा है, बिहार में रोज मर्डर हो रहा है, बलात्कार हो रहा है, बलात्कार करके मारकर फेंक दिया जा रहा है।

सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के यादव और मुसलमान का हम काम नहीं करेंगे, क्योंकि इन लोगों ने राजद को वोट किया है बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि वह चुनाव कैसे जीते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह सिर्फ राजपूतों के वोट से चुनाव जीते हैं?

बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मालगाड़ी की टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। यह हादसा सोमवार सुबह करीब नौ बजे का है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment