Advertisment

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का ‘आप’ विधायकों पर पानी की कालाबाजारी का आरोप

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का ‘आप’ विधायकों पर पानी की कालाबाजारी का आरोप

author-image
IANS
New Update
--20240615171337

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच केजरीवाल सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर पानी की चोरी और कालाबाजारी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के संरक्षण में अधिकारी लोगों से पैसे लेकर उनके घरों में पानी के अवैध कनेक्शन लगा रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं यह बात आज से नहीं, बल्कि पहले दिन से कहते हुए आ रहा हूं कि आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक पानी की कालाबाजारी करते हैं। अब ताजा मामला इंद्रपुरी के बुद्ध विहार इलाके से सामने आया है, जहां लोगों से पानी का अवैध कनेक्शन जोड़ने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी 35 हजार रुपए मांग रहे हैं। कोई मीटर नहीं लगाया गया है। किसी भी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया गया है। सब कुछ गैर-कानूनी तरीके से किया गया है और यह सब दिल्ली सरकार के संरक्षण में हो रहा है। अब आप लोग देख सकते हैं कि किस तरह से केजरीवाल सरकार के संरक्षण में पैसे लेकर लोगों को पानी दिया जा रहा है। मैं इस बात को पहले दिन से कहते हुआ रहा हूं कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री सहित उनके सभी मंत्री और विधायक पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं।“

बीजेपी नेता ने कहा, “मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं कि जब आप पैसे लेकर लोगों को अवैध कनेक्शन दे सकते हैं, तो आप फिर उसी कनेक्शन को वैध क्यों नहीं कर सकते हैं? यह एक बड़ा सवाल है, जो कि आज दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से पूछ रहे हैं। सरकार को राजस्व क्यों नहीं मिल सकता है? क्योंकि पैसा आप लोगों की जेब में जा रहा है। यह सब पैसा भ्रष्ट अधिकारियों की जेब में जा रहा है और यह सब केजरीवाल सरकार के संरक्षण में हो रहा है। जनता एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है केजरीवाल साहब, लेकिन आप हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली की जनता ने आपको वोट देकर सत्ता की कुर्सी सौंपी है। दिल्ली के लोगों को आपसे उम्मीद थी कि आप उनके लिए बेहतर करेंगे, लेकिन आपने इन लोगों के हितों पर कुठाराघात करने से कोई गुरेज नहीं किया, लेकिन आप चिंता मत कीजिए, एक समय ऐसा भी आएगा, जब आपको अपने सभी किए का हिसाब देना होगा। केजरीवाल साहब, आपने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये दिल्ली की जनता है, अदब में रहे, तो कदमों में पड़ी रहती है, लेकिन जब अपने आन पर आ जाए, तो लंका खाक कर देती है। अब यही दिल्ली की जनता आपके लंका को खाक करेगी। आपको एक-एक बूंद पानी का हिसाब देना होगा।“

वहीं, बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, दिल्ली हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका में इस साल 28 मार्च को केजरीवाल की पार्टी और विधायकों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए न्यायालय के वीडियो और ऑडियो को हटाने का निर्देश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दिया है। न्यायालय की कार्यवाही को रिकॉर्ड करना प्रतिबंधित है।

कमलजीत सहरावत ने कहा कि 21 मार्च 2024 को केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे, फिर जनता को गुमराह करने के लिए 28 मार्च 2024 को, जब उनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, तब उन्होंने झूठे बयान दिए। इसके अलावा, केजरीवाल की पत्नी और उनके मंत्री, विधायकों ने अवैध रूप से न्यायालय की कार्यवाही का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment