आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को शपथ ली। शपथ ग्रहण के अलावा प्रदेश से एक और अनोखी तस्वीर सामने आई, जहां डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क को बस में सफर करते देखा गया।
दरअसल, प्रदेश के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने खम्मम पुराने बस स्टैंड से जगन्नाथपुरम तक आरटीसी बस में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त आरटीसी बस यात्रा के अनुभव सहित विभिन्न मुद्दों पर जनता की राय मांगी।
बस में सफर करते हुए डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में उन्हें बस में सफर कर रही महिलाओं ने बात करते देखा जा सकता है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, रामदास आठवले समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS