Advertisment

पीथमपुर की प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पीथमपुर की प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग

author-image
IANS
New Update
--20240611110007

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने का अभियान जारी है और इसके लिए इंदौर सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर के सेक्टर तीन में पाइप फैक्ट्री है। इस पाइप फैक्ट्री में पीवीसी पाइप और इसके अलावा प्लास्टिक की अन्य सामग्री बनाने का काम होता है। मंगलवार की सुबह अचानक इस फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने के साथ धुएं का गुबार छा गया।

आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाने लगे और औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पानी के टैंकर बुलाए गए।

बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के फायर ब्रिगेड और पानी टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इन कोशिशें के बावजूद भी जब आग पर नियंत्रण हासिल नहीं किया जा सका तो इंदौर सहित और भी स्थान से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाइप फैक्ट्री में आग लगी उस समय कोई भी कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर नहीं था। बताया गया है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अधिक मात्रा में होने के कारण आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप ले लिया।

जब तक आग को बुझाने की मुहिम शुरू हो पाती, तब तक वह काफी बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी। इस आग पर काबू पाने के लिए पीथमपुर सहित इंदौर, बदनावर, धामनोद की दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment