नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अपने आप में काफी खास है। पीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। दरअसल पीएम मोदी से पहले सिर्फ जवाहरलाल नेहरू तीन बार चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने थे।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है। देश में तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनते देख देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईएएनएस ने आम लोगों से पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर बात की।
विकास अग्रवाल ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दो पिछले कार्यकाल में जिस तरह से बेहतर काम किया है, उसी तरह से इस कार्यकाल में भी बेहतर काम करें। हमें पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने इस कार्यकाल में भी बेहतर काम करेंगे। अपने दो कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश और देश की जनता के हित में काम किया।
दीपेश मेहरोत्रा का कहना है कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे देश में रह रहे हैं जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पीएम मोदी तीसरी बार ही नहीं, बल्कि 2029 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम मोदी के दस साल का कार्यकाल परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का कार्यकाल था। इस दस साल में जिस तरीके से देश की अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, देश की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने काम किया, उसी का परिणाम उन्हें मिला है। वह एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अगले पांच साल में देश में जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान होगा। यूसीसी, एनआरसी, सीएए, पीओके जैसे मुद्दे पर एक निर्णायक पहल होने वाला है। जिस स्थिति में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं वह नेहरू जी से बहुत अलग है, चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी इसमें बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
व्यवसायी संजय कुमार कहते हैं कि पीएम मोदी ने जनता की उम्मीदों को पूरा किया और इस बार भी जनता को उनसे काफी उम्मीद है। पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में कई सारी सफलताएं हासिल कीं। अगले पांच साल में बहुत बेहतर काम होने वाले हैं। तीसरे कार्यकाल में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, देश की सुरक्षा और बेहतर होगी, जो भी कमियां है वह इस बार दूर होगी। नेहरू जी से पीएम मोदी की तुलना नहीं की जा सकती। क्योंकि पीएम गरीब परिवार से आते हैं।
कार्तिकेय शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में कई क्षेत्रों में विकास हुआ है। पीएम मोदी के कार्यकाल में कई बेहतर चीजें हुई हैं।
उधर नितिन गुप्ता का कहना है कि पीएम मोदी के काम को आने वाली पीढ़ियां याद करेगी। उन्होंने देश की जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने जिस तरह का विकास किया, उसके बारे में किसी ने कल्पना भी नही की है। आने वाले पांच साल में देश की जनता को उनसे काफी उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS