Advertisment

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर से चलेगी टॉय ट्रेन

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर से चलेगी टॉय ट्रेन

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद बिहार सरकार ने बंद पड़े कार्यों को फिर से गति देना शुरू कर दिया है। इसके तहत शनिवार को वन और पर्यावरण विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने पटना संजय गांधी जैविक उद्यान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने उद्यान में बंद पड़े टॉय ट्रेन को फिर से शुरू करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आज राजधानी पटना स्थित चिड़िया घर का निरीक्षण किया है। 10 सालों से बंद पड़े चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन को फिर से चलाने की योजना बनाई गयी है। पिछले करीब 10 सालों से यहां टॉय ट्रेन बंद है। इसको लेकर कैबिनेट में विस्तार से चर्चा की जाएगी और जल्द ही टॉय ट्रेन चलाया जाएगा। इसके लिये पटरी भी बिछाने का काम किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार सरकार बेहतर काम कर रही है।

कुमार ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र में और बिहार में भी है और दोनों सरकार का विजन विकास है। विकास पर हमारी सरकार काम करती है और आगे भी करेगी।

उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव में एक साल देर है। हमारी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है। 2025 बिहार विधानसभा में भी एनडीए सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि संजय गांधी जैविक उद्यान में प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने और जंगली जानवरों को देखने आते हैं। छुट्टियों के दिनों में यहां लोगों की बड़ी भीड़ होती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment