लोकसभा क्षेत्र फरीदकोट से भाजपा नेता हंसराज हंस चुनाव हार गए हैं। इसके बावजूद उन्होंने जालंधर में मीडिया के सामने फरीदकोटवासियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा, भाजपा पंजाब में सभी सीट हार गई है। इसको लेकर सोच-विचार करना चाहिए कि इसके पीछे वजह क्या है?
किसानों को 2 जून के बाद देख लूंगा वाले बयान को लेकर हंसराज हंस ने कहा, मुझे कोई पछतावा नहीं है, जब हमारी बेटियों पर हमला किया जा रहा था, उसे देखते हुए मैंने यह बयान दिया था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सभी किसानों को नहीं कहा था, लेकिन जिन्होंने हमारी महिला कार्यकर्ताओं को गालियां दी थी। इस वजह से मुझे यह बयान देना पड़ा था। हार के बाद भाजपा नेतृत्व से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छा चुनाव लड़े। तुम एक बहादुर की तरह चुनाव लड़े हो।
उन्होंने कहा, आगे भविष्य में चुनाव लड़ूंगा या नहीं। इसके बारे में अभी सोचा नहीं है। मैं आज के बारे में सोचता हूं। भविष्य के बारे में नहीं सोचता। फरीदकोट से चुनाव इसलिए लड़ा था, क्योंकि मुझ पर मेरी पार्टी का एहसान था। वो मुझे दिल्ली लेकर गए और वहां पर चुनाव जितवा दिया। अब मेरी बारी थी, जहां से पार्टी ने मुझे कहा मैं वहां जाकर चुनाव लड़ा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source :IANS