लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस पार्टी से रांची लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं यशस्विनी सहाय ने भी जानता का आभार जताया और कहा कि चुनाव के बाद हमारी यह पहली मुलाकात है।
रांची के सभी मतदाताओं और जनता को मेरी तरफ से धन्यवाद। मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी धन्यवाद देती हूं। इसके साथ ही प्रदेश के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताती हूं। चुनाव में सभी लोगों ने जी-जान लगाकर काम किया है और चुनाव में सभी ने सौ प्रतिशत मेहनत किया। मैं जनता से हमेशा जुड़ी रहूंगी और रांची के मुद्दों पर खुलकर बोलती रहूंगी।
उन्होंने कहा कि रांची कभी इंडस्ट्रियल हब हुआ करता था। इसे फिर से उसी दौर में लाया जाएगा। हम इस पर भी आगामी दिनों में काम करेंगे। एक अधिवक्ता के तौर पर महिला उत्पीड़न और बच्चों के हक की लड़ाई लड़ाई लड़ती रही हूं और आगे भी लोगों के हर काम से जुड़ी रहूंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source :IANS