लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली में सातों सीटों पर मिली जीत के बाद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस चुनाव में जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया।
उन्होंने कहा, “दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसदों का चयन करने के लिए मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम किया। इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकी लोकप्रियता को जाता है।“
उन्होंने आगे कहा, “मैं भाजपा के उन सभी शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करती हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह चुनाव लड़ा गया। मैं नई दिल्ली क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं हमेशा ही दिल्ली की जनता की आवाज उठाती रहूंगी।“
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ मिल कर चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर भी वो बीजेपी को नहीं हरा पाई। बीजेपी ने यहां सभी सातों सीट पर जीत दर्ज की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source :IANS