अदाणी वन और आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को वीजा के साथ मिलकर भारत का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इसमें एयरपोर्ट से जुड़े कुछ खास फायदे हैं। ये कार्ड दो प्रकार के हैं। इसमें अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड और अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड शामिल है। दोनों कार्ड आकर्षक रिवार्ड्स भी देते हैं।
ये कार्ड कार्ड होल्डर्स की लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने और उनके एयरपोर्ट और ट्रैवल के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये कार्ड्स अदाणी ग्रुप के कंज्यूमर इकोसिस्टम पर खर्च करने पर सात प्रतिशत तक के अदाणी रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं। जैसे कि अदाणी वन ऐप से फ्लाइट, होटल, ट्रेन, बस और कैब की बुकिंग करने पर, अदाणी समूह द्वारा संचालित एयरपोर्ट्स, अदाणी सीएनजी पंप, अदाणी बिजली के बिल और ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन की सेवा लेने पर ये रिवॉर्ड्स प्रदान किए जाते हैं।
इन कार्डों के जरिए फ्री एयर टिकट्स और एयरपोर्ट की सुविधाओं, जैसे कि प्रीमियम लाउंज का उपयोग, प्रणाम मीट एंड ग्रीट सेवा, पोर्टर, वाहन सेवा और प्रीमियम कार पार्किंग का लाभ मिलता है। ये कार्ड यूजर्स को ड्यूटी फ्री दुकानों पर खरीदारी और एयरपोर्ट पर खाने-पीने पर छूट भी देते हैं। साथ ही निःशुल्क मूवी टिकट और किराना सामान, यूटिलिटीज़ और अंतरराष्ट्रीय खर्च पर अदाणी रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे लाभ भी मिलते हैं।
यह साझेदारी, अदाणी समूह का फाइनेंसियल सेक्टर में पहला कदम है। अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक और वीजा के साथ मिलकर एक नया मानक स्थापित करने का इरादा रखता है।
इस मौके पर अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर, जीत अदाणी ने कहा, आईसीआईसीआई बैंक और वीजा के साथ ये अनूठी साझेदारी कस्टमर एक्सपीरियंस में एक नया मानक स्थापित करेगी और इनोवेशन के साथ एक्सीलेंस की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगी। अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक आसान डिजिटल इकोसिस्टम का रास्ता है। अदाणी वन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यूजर्स को अद्वितीय सुविधा का अनुभव मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश झा ने कहा, हम मानते हैं कि कस्टमर 360 पर हमारा फोकस, हमारे डिजिटल प्रोडक्ट्स, प्रक्रियाओं में सुधार और सेवा वितरण के समर्थन से हमें ग्राहकों को एक सहज तरीके से समग्र समाधान प्रदान करने और प्रमुख क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाता है। अदाणी वन और वीजा के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग इसी दर्शन के साथ जुड़ा हुआ है। इसके ज़रिए, हमारा इरादा अपने ग्राहकों को अदाणी समूह के पूरे उपभोक्ता नेटवर्क में (एयरपोर्ट, बिजली के बिल, ऑनलाइन शॉपिंग आदि) कई तरह के रिवार्ड्स और फायदे देना है। साथ ही, बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार को और मजबूत बनाना है।
वीजा इंडिया और दक्षिण एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर, संदीप घोष ने कहा, हम अदाणी समूह और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करके रोमांचक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लाने के लिए खुश हैं। ये कार्ड यात्रियों को एक शानदार यात्रा और खरीदारी का अनुभव प्रदान करते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रकार से उनकी सुविधा और यात्रा के अनुभव को बढ़ाते हैं। हम भविष्य में इस तरह के और भी कई ऑफर लाने की तैयारी कर रहे हैं।
अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 5,000 रुपये है और जॉइनिंग के साथ आपको 9,000 रुपये के लाभ मिलते हैं, वहीं दूसरी तरफ अदाणी वन आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 750 रुपये है और जॉइनिंग के साथ आपको 5,000 रुपये के लाभ मिलते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source(IANS)