Advertisment

राजकोट अग्निकांड : भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, चार अधिकारी गिरफ्तार

राजकोट अग्निकांड : भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, चार अधिकारी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
--20240530233507

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राजकोट गेम जोन अग्निकांड के मामले में जारी एसआईटी की जांच में अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जांच में अधिकारियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है। पुलिस ने मामले मेें चार अधकारियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि राजकोट गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।

घटना की जांच कर रही एसआईटी को अधिकारियों के पास करोड़ों रुपयों की अवैध संपत्ति होनेे की जानकारी मिली है। अब एसआईटी के साथ एसीबी व क्राइम ब्रांच भी अधिकारियों का संपत्ति का ब्यौरा ले रही है। पता चला है कि टीपीओ मनसुख सागठिया, जिसका वेतन 75 हजार रुपया महीना है, वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। कहा जा रहा है सागठिया के परिवार के नाम कई पेट्रोल पंप है। उसने जेतपुर राजकोट हाईवे पर एक आलीशान फार्म हाउस बनवाया है। साथ ही गोंडल वीरपुर रोड पर भी कई प्रॉपर्टी है। राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर 7 से 8 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला बनवा रहा है।

अवैैैध संपत्ति का मामला सामने आने पर राजकोट क्राइम ब्रांच ने टाउन प्लानर ऑफिसर मनसुख सागठिया, असिस्टेंट टाउन प्लानर मुकेश मकवाना, असिस्टेंट टाउन प्लानर गौतम जोशी, फायर स्टेशन ऑफिसर रोहित विगोरा को गिरफ्तार किया है

राजकोट अग्निकांड मामले में नामजद टाउन प्लानर एमडी सांगठिया, चीफ फायर ऑफिसर आरवी खेर, डिप्टी फायर ऑफिसर बीजे ठेबा, स्टेशन फायर ऑफिसर रोहित विगोरा, एटीपीओ मुकेश मकवाना, एटीपीओ गौतम जोशी के दफ्तर और घर पर एसीबी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

चीफ फायर ऑफिसर आरवी खेर के ऑफिस चेम्बर में एसीबी ने सर्च ओपरेशन किया। एसीबी की 15 सदस्यीय टीम इन अधिकारियों की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment