मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के चंदन नगर में एक बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार रविवार को चंदन नगर थाना क्षेत्र के बांक क्षेत्र में लावारिस हालत में एक बोरा पड़ा नजर आया। इस बात की पुलिस को सूचना दी गई। इस बोरे में महिला का शव मिला। पुलिस को पहले आशंका थी कि महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए गए हैं।
मगर, जब बोरे को खोलकर देखा गया तो उसके भीतर एक महिला का शव मिला, जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। जिस महिला का शव बोरे में मिला है, उसकी उम्र 50 से 55 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि आखिर महिला की हत्या कब और कैसे की गई है। महिला का शव बोरे में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बोरे में संदिग्ध वस्तु होने की बात सामने आने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब पुलिस आई तब वास्तविकता का खुलासा हो पाया। महिला कौन है और मूल रूप से कहां की निवासी है, इसका पता नहीं चल पाया है। पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरे में पड़े शव से बदबू आ रही थी। इस बात की आशंका ज्यादा है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी।
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि महिला की हत्या कैसे की गई है। इस हत्याकांड में कौन लोग शामिल हैं और हत्या आखिर क्यों की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS