दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेेक विहार में शनिवार देर रात बेबी केयर सेंटर मेें लगी आग से सात नवजात शिशुओं की मौत पर राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत अनेक बड़े नेताओं ने संवेेदना जताई और पीड़ित परिजनों को यह दुख सहनेे शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट अपनी शोक संवेेेेदना में कहा, दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने सेे अनेक बच्चों की मौत की घटना हृदय विदारक है। ईश्वर बच्चों के शोक-संतप्त माता-पिता को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
अस्पताल में लगी आग से बच्चों की मौत पर संवेेेेदना जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने एक्स पर लिखा, दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में लगी आग से शिशुओं की मौत की घटना अत्यंत दुखद व हृदय विदारक है। ईश्वर से कामना है कि वो दिवंगत आत्माओं काेे शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में बच्चों के माता-पिता को इस अपार कष्ट को सहने की क्षमता दें। घटना में घायल होने वालों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
घटना पर शोक जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया,बच्चों के अस्पताल में आग की घटना हृदय विदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम सब उनके साथ खड़े हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारी घटना में घायल बच्चों को इलाज मुहैया कराने में लगे हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में सात बच्चों की मौत हो गई और पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। अस्पताल के मालिक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS