Advertisment

राजनीति के इन दिग्गजों ने किया मतदान, लोगों से की लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने की अपील

राजनीति के इन दिग्गजों ने किया मतदान, लोगों से की लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने की अपील

author-image
IANS
New Update
--20240525111601

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। आज (शनिवार) छठे चरण के अंतर्गत कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस बीच कई दिग्गज मतदान करने पहुंचे और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने 400 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की जीत का दावा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस का इस चुनाव में सफाया होने जा रहा है। रही बात कांग्रेस उम्मीदवार की तो उसका मेरे सामने कोई अस्तित्व नहीं है। जनता ने कांग्रेस को इस बार कड़ा सबक सिखाने का मन बना लिया है। हमारी पार्टी भारी बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे सभी दावे खोखले साबित होंगे।“

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बूथ संख्या 16 पर मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “यह पहली बार है कि जब मैं अपने घर से दूर होकर वोट कर रहा हूं। मुझे झारखंड में मतदान कर बहुत खुशी हो रही है। मैं झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि वो अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें। वो जिसके पक्ष में भी मतदान करना चाहे, कर सकते हैं, लेकिन मेरी उनसे अपील है कि वो घरों से बाहर निकलकर मतदान जरूर करें, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। जनता विकास के लिए मतदान करें। मेरा हमेशा से ही विकास पर रुझान रहा है। धन के जरिए ही निर्धनता से मुक्ति मिलेगी। लिहाजा मेरी झारखंड के लोगों से अपील है कि वो आज अपने घरों से निकलकर लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करें।“

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मतदान करने पहुंचें। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की, वहीं बीजेपी की जीत का दावा किया।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस समय किसी को भी चुनौती देने की स्थिति में नहीं है। उसकी स्थिति बदहाल है। अब यह देश भारत माता के साथ है, जो लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले हैं, वो आज दिखेंगे नहीं। अभी इनके टूरिज्म का समय पूरा होने जा रहा है। हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। सेना का अपमान करने वाले लोग इस चुनाव में विलुप्त होने जा रहे हैं।“

आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने मतदान करने के बाद मीडिया के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की। इस बीच उन्होंने बड़ा आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिल रही है कि जहां-जहां इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान होने की संभावना है, वहां–वहां मतदान की रफ्तार धीमी करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं इलेक्शन कमिश्नर और मतदान से संबंधित अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप वोटिंग स्पीड को धीमा करने की कोशिश ना करें, जो लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं, उन्हें सहजता से मतदान करने जाने दीजिए।“

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेना चाहिए। बीते दिनों गौतम गंभीर ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मतदान करने पहुंचीं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मतदान करने पहुंचीं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नई दिल्ली में मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment