Advertisment

पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर रहेंगे : अमित शाह

पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर रहेंगे : अमित शाह

author-image
IANS
New Update
--20240524185706

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में शुक्रवार को देवघर के मधुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करते हैं। इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटियों का कल्याण करना है। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे और स्टालिन भी अपने बेटे को सीएम की कुर्सी सौंपना चाहते हैं। जो लोग अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए काम करते हैं, वो गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग एवं दलितों का कैसे कल्याण कर सकते हैं?

गृह मंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, लेकिन कांग्रेस वाले हमें यह कहकर डरा रहे हैं कि इसे मत मांगो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन लें कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, हमारा है और हम इसे भारत का अभिन्न अंग बनाकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया। पांच साल हो गए, खून की नदियों की बात छोड़ो, अब वहां किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण करने वाले झारखंड में पीएफआई का समर्थन करते थे। मोदी सरकार ने एक ही दिन पूरे देश में इनके ठिकानों पर एक साथ रेड डालकर पीएफआई के एक हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे वोट बैंक के लिए आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का आरक्षण लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। जब तक भाजपा है, हम किसी हाल में यह नहीं होने देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके पहले दुमका लोकसभा सीट के जामताड़ा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment