Advertisment

पर्यटकों को लुभा रहा बांदीपोरा का वुलर वैंटेज पार्क

पर्यटकों को लुभा रहा बांदीपोरा का वुलर वैंटेज पार्क

author-image
IANS
New Update
--20240522151159

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित वुलर वैंटेज पार्क इन दिनों पर्यटकों का पसंदीदा बन गया है। घाटी में खिली धूप से मौसम सुहावना है और ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं।

वुलर झील के किनारे बने इस पार्क से हिमालय के ऊंचे पर्वतों और घाटी, दोनों के मनोरम दृश्य दिखते हैं जो प्रकृति के दिवानों को आकर्षित करते हैं। देश के विभिन्न राज्यों से गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में वुलर झील और पार्क देखने आ रहे हैं। वे यहां आकर काफी खुश हैं।

एक पर्यटक ने कहा कि उन्हें यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो स्वर्ग यहीं है। अब डर इस बात का सता रहा है कि वापस घर जाना होगा जहां इन दिनों तपती गर्मी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि काश कुछ और दिन यहां रुकना संभव होता।

घाटी में आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने से पहले 1980 के दशक में यहां आ चुके एक अन्य पर्यटक ने कहा कि पिछले चार दशक में कश्मीर में काफी कुछ बदल चुका है। इतना विकास देखकर अच्छा लग रहा है। बार-बार यहां आने का मन कर रहा है।

गर्मियों की छुट्टियों में आम तौर पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में पिछले कुछ वर्षों में आई कमी के कारण अब ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment