फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर तंज कसा है।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भागे। इसके बाद वायनाड से रायबरेली गए। अब रायबरेली भी छोड़ने की तैयारी में जुट चुके हैं।“
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी से मिली हार के बाद कांग्रेस ने इस बार राहुल गांधी को उनकी मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की परंपरागत सीट रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है। रायबरेली सोनिया की परंपरागत सीट रही है, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं, जिसके बाद अब यहां से राहुल को उतारा गया है। राहुल के इस कदम को बीजेपी ने राजनीतिक गलियारों में स्मृति से उनके डर जाने के रूप में रेखांकित किया।
इसके अलावा, कृष्णपाल गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा, “ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी। आज देश में उनकी हैसियत ही कितनी बची है। कांग्रेस पार्टी देशभर में आधी सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। इसमें भी उनकी यह कोशिश है कि पहले से दो चार सीटें उन्हें ज्यादा मिल जाए।“
उन्होंने आगे कहा, “पहले भी देश की जनता ने मिली-जुली सरकारों का खामियाजा भुगता है। अब देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि उन्हें देश में स्थिर और मजबूत सरकार तथा मजबूत नेतृत्व चाहिए, जो सिर्फ नरेंद्र मोदी और बीजेपी ही दे सकती है।“
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS