लोकसभा चुनाव के 5 चरणों में उत्तर प्रदेश की 53 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में अब पूरे देश की नजरें यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर टिकी हुई हैं। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी इस सीट से लगातार 10 साल से सांसद हैं।
इसी बीच पीएम मोदी के समर्थन में वाराणसी में मातृशक्ति ने मां गंगा की आरती उतारी। नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए वाराणसी के गायघाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नमामि गंगे की महिला सदस्य गायघाट पर हाथ में पीएम मोदी की फोटो लेकर आरती कर रही हैं।
इसके अलावा वहां मौजूद अन्य लोग मैं हूं मोदी का परिवार और तीसरी पारी तीसरी आर्थिक महाशक्ति के पोस्टर लेकर खड़े हैं। ये सभी लोग चुनाव में पीएम मोदी की जीत की मनोकामना कर रहे हैं।
इससे पहले काशी के लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दशाश्वमेध घाट पर अभियान चलाया था, जिसमें लोगों ने हर दिल में मोदी टीशर्ट पहनकर सबको मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही काशीवासियों ने पीएम मोदी को वोट देने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को ही काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 25,000 महिलाओं से बातचीत करेंगे। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि लोकसभा के सातवें चरण और आखिरी चरण में एक जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वाराणसी सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS