Advertisment

गुरदासपुर कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

गुरदासपुर कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

author-image
IANS
New Update
--20240521113457

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा को नंगल गांव के मतदाताओं ने वोट ना देने का फैसला किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी के राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से अभी तक उन्हें गंदे पानी से मुक्ति नहीं मिल सकी है।

दरअसल, नंगल गांव में रेलवे द्वारा करवाए जा रहे कुछ तकनीकी कार्यों की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी एकत्रित हो जा रहा है। इससे पहले रेलवे लाइन के माध्यम से उनके घरों के गंदे पानी की निकासी हो जाती थी, लेकिन जब से रेलवे ने यह तकनीकी कार्य शुरू किया है, तब से ग्रामीणों के घरों में गंदा पानी आ जाता है।

इससे मुक्ति के लिए पिछले दिनों ग्रामीण जिला कार्यालय गए थे। इसके बाद गांव वालों को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए गांव में विशाल टैंकर स्थापित करने के निर्देश दिए गए, लेकिन आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव आयोग को खत लिखकर इसे रुकवा दिया, जिसकी वजह से गांव वालों को अभी भी गंदे पानी से निजात नहीं मिल सकी है। इससे ग्रामीणों में उनके खिलाफ आक्रोश है।

यह उसी आक्रोश का नतीजा है कि अब इस लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को वोट ना देने का फैसला किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे प्रत्याशी को वोट देने का कोई मतलब नहीं, जिसे ग्रामीणों के हित से कोई सरोकार नहीं है।

ग्रामीणों का हित किसी भी राजनेता के लिए सर्वोपरि होता है, लेकिन सुखजिंदर सिंह रंधावा की मानसिक स्थिति समझ नहीं आती कि आखिर वो कैसे ग्रामीणों के हितों पर कुठाराघात कर सकते हैं।

इस संबंध में बीडीओ द्वारा दिए गए बयान कांग्रेस प्रत्याशी के कथित राजनीतिक हस्तक्षेप से मेल खाते नजर नहीं आ रहे हैं। बीडीओ ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ”टैंकर लगाना इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस काम को रुकवा दिया गया है।“

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment