Advertisment

हरिद्वार : सिडकुल की केकेजी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए

हरिद्वार : सिडकुल की केकेजी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए

author-image
IANS
New Update
--20240521000006

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हरिद्वार में अब हर दिन आग लगने की खबरें आनी आम हो गई हैं। सोमवार देर रात हरिद्वार के सिडकुल में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।

फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्‍ट्रियों में भी भगदड़ मच गई। जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। आसपास का मंजर बेहद खौफनाक हो गया था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया।

फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कुछ और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी।

गौरतलब है कि दो दिन पहले सलेमलपुर की फैक्ट्री में भी आग लगी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment